Manipur Violence: पल्लेल में सुरक्षा बलों पर हमला, विद्रोही कर रहे हैं भारी गोलीबारी, मीरा पैबिस ने सकड़ों को किया अवरूद्ध
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 8, 2023 11:22 AM2023-09-08T11:22:41+5:302023-09-08T11:26:12+5:30
मणिपुर में बीते मई महीने से जारी हिंसा आज तड़के सुबह उस वक्त उग्र हो गई, जब तेंगनौपाल जिले के पल्लेल में भारी गोलीबारी की घटना फिर से शुरू हो गई है।

फाइल फोटो
इंफाल: मणिपुर में बीते मई महीने से जारी हिंसा आज तड़के सुबह उस वक्त उग्र हो गई, जब तेंगनौपाल जिले के पल्लेल में भारी गोलीबारी की घटना फिर से शुरू हो गई है। खबरों के अनुसार शुक्रवार को सुबह में करीब 6 बजे हिंसक विद्रोही सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं।
समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रक्षा सेवाओं से जुड़े सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घाटी में छुपे हुए सशस्त्र बदमाशों ने सुबह 6 बजे अचानक पल्लेल के पास मोलनोई में सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों पक्षों की की ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है।
बताया जा रहा है कि इस भयंकर गोलीबारी के शुरू होने के बाद पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और मैतेई महिला निगरानी दल मीरा पैबिस ने सड़क को अवरुद्ध करना शुरू कर दिया।
हमले के संबंध में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा, “मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है और हालात को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।''
इससे पहले बीते बुधवार को बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिले की सीमा पर हजारों लोगों की भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच तीखी झड़प हुई थी, जिसमें लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए थे। उसके बाद गुरुवार को बिष्णुपुर-चुराचांदपुर सीमा पर शांति बनी रही लेकिन तेंगनौपाल जिले के पल्लेल में शुरू हुई गोलाबारी से सुरक्षा बलों के सामने एक बार फिर शाति-व्यवस्था कायम करने में भारी चुनौती खड़ी हो गई है।