मणिपुर हिंसा: करीब तीन महीने बाद ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर बैन आंशिक रूप से हटा, मोबाइल इंटरनेट अब भी निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2023 06:20 PM2023-07-25T18:20:27+5:302023-07-25T18:20:57+5:30

Manipur Violence: Govt Partially Restores Internet Service, mobile internet still suspended | मणिपुर हिंसा: करीब तीन महीने बाद ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर बैन आंशिक रूप से हटा, मोबाइल इंटरनेट अब भी निलंबित

मणिपुर हिंसा: करीब तीन महीने बाद ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर बैन आंशिक रूप से हटा, मोबाइल इंटरनेट अब भी निलंबित

इंफाल: मणिपुर सरकार ने मंगलवार को ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर लगे प्रतिबंध को सशर्त आंशिक रूप से हटाने की घोषणा की। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा। राज्य के गृह विभाग ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी। मणिपुर में पिछले करीब तीन महीने से जारी जातीय हिंसा के कारण इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 

तीन मई से राज्य में हिंसा के बीच 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के गृह विभाग के मुताबिक इंटरनेट कनेक्शन केवल स्टेटिक आईपी के माध्यम से उपलब्ध होगा और संबंधित ग्राहक अस्थायी तौर पर दी गयी अनुमति वाले कनेक्शन के अलावा कोई अन्य कनेक्शन स्वीकार नहीं करेगा। (इस शर्त का अनुपालन न करने के लिए टीएसपी/आईएसपी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा)। 

संबंधित ग्राहक को किसी भी कीमत की अदायगी पर किसी भी राउटर और सिस्टम से वाईफ़ाई हॉटस्पॉट की अनुमति नहीं दी जाएगी। गृह विभाग ने बताया कि सरकार ने लोगों की पीड़ा पर विचार किया है, क्योंकि इंटरनेट पर प्रतिबंध के कारण कार्यालय और संस्थान प्रभावित हुए हैं और लोग घर से काम कर रहे हैं, इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज, एलपीजी सिलेंडर बुकिंग, बिजली बिल का भुगतान और अन्य ऑनलाइन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। 

गृह विभाग ने कहा कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध कुछ शर्तों के साथ आंशिक रूप से हटाया जा रहा है।

Web Title: Manipur Violence: Govt Partially Restores Internet Service, mobile internet still suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Manipurमणिपुर