Manipur Violence: "सीकेएलए कैडरों की गिरफ्तारी से साबित हुई अंतरराष्ट्रीय साजिश", मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 24, 2023 04:04 PM2023-10-24T16:04:10+5:302023-10-24T16:07:18+5:30

हिंसा और अराजकता के बीच झूल रहे मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सूबे में स्थितियां तेजी से सामान्य हो रही है।

Manipur violence: "Arrest of CKLA cadres proves international conspiracy", says Chief Minister N Biren Singh | Manipur Violence: "सीकेएलए कैडरों की गिरफ्तारी से साबित हुई अंतरराष्ट्रीय साजिश", मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsमणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सूबे में स्थितियां तेजी से सामान्य हो रही हैसीएम बीरेन सिंह ने कहा कि सूबे में शांति बहाल की कोशिशें युद्धस्तर पर चल रही हैं उन्होंने कहा कि सीकेएलए कैडरों की गिरफ्तारी से साबित हुई कि मणिपुर हिंसा साजिश के तहत हुई

इम्फाल: हिंसा और अराजकता के बीच झूल रहे मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सूबे में स्थितियां तेजी से सामान्य हो रही है। बीते मई महीने से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''शांति बहाल की कोशिशें युद्धस्तर पर चल रही हैं और अब धीरे-धीरे लोगों में खुशी होंगे।''

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री सिंह ने यह बात इंफाल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रतिबंधित उग्रवादी समूह सीकेएलए से हथियार और गोला-बारूद जब्त करने पर मणिपुर पुलिस की सराहना की थी।

उन्होंने कहा, "मणिपुर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों ने म्यांमार के आतंकवादी समूह सीकेएलए से कई हथियार, गोला-बारूद, ड्रग्स और नकदी पकड़ा है। जब्त किए गए हथियारों में भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ एके 47, इंसास रायफल, स्नाइपर और एम 16 राइफलें शामिल हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा सुरक्षा बलों ने लगभग 2.5 किलोग्राम अफीम, 4,86,500 रुपये नकद और कई अन्य संदिग्ध  सामान भी बरामद किया है। इससे पहले एनआईए ने ऐसे मामले उठाते हुए कहा था कि मणिपुर में म्यांमार और बांग्लादेश से अंतरराष्ट्रीय साजिश की जा रही है।"

सीएम बीरेन ने कहा, "मणिपुर में मौजूदा अशांति का फायदा उठाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए सीकेएलए कैडरों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मणिपुर और देश को अस्थिर करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है।"

मालूम हो कि नागपुर में अपने विजयादशमी संबोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी मणिपुर में हिंसा के पीछे संभावित अंतरराष्ट्रीय साजिश का संकेत दिया था।

संघ प्रमुख भागवत ने कहा था, "क्या इन घटनाओं में दक्षिण-पूर्व एशिया की भू-राजनीति की भी भूमिका है? देश में एक मजबूत सरकार होने के बावजूद किसके बल और शह पर यह हिंसा इतने दिनों तक बदस्तूर जारी रही है? यह हिंसा क्यों भड़की और अब भी क्यों जारी है?" 

Web Title: Manipur violence: "Arrest of CKLA cadres proves international conspiracy", says Chief Minister N Biren Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे