इंफालः मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को मैतेई समुदाय के पुरुषों द्वारा नग्न कर परेड कराए जाने और फिर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार मामले में पीएम मोदी ने कहा कि उनका हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। यह घटना देश को शर्मसार करने वाली है। पूरे देश की इससे बेइज्जती हुई है।
वहीं मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने भी मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाएगा।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी वीडियो की निंदा की और कहा कि ये दृश्य घोर संवैधानिक विफलता की ओर इशारा करते हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से कार्रवाई करने और क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में अदालत को अवगत कराने को कहा।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के मंत्री के.टी. राम राव ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के वीडियो के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सबकुछ छोड़कर अपना सारा समय पूर्वोत्तर राज्य को बचाने में लगाने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय तालिबान के खिलाफ आक्रोशित थे जब वे बच्चों तथा महिलाओं पर जुल्म ढहा रहे थे और अब भारत में ‘मणिपुर में मेइती भीड़’ द्वारा ‘‘कुकी महिलाओं’’ की निर्वस्त्र कर परेड कराने तथा उनका यौन उत्पीड़न परेशान करने वाला है और इसकी घिनौनी याद दिलाता है कि नए भारत में बर्बरता को कैसे सामान्य बना दिया गया है।