Coronavirus Update: गोवा के बाद देश का ये दूसरा राज्य पूरी तरह से हुआ कोरोना फ्री, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन में दी गई ढील

By अनुराग आनंद | Updated: April 20, 2020 19:56 IST2020-04-20T19:52:41+5:302020-04-20T19:56:51+5:30

गोवा के बाद मणिपुर देश में सबसे पहले कोरोना फ्री होने वाला दूसरा राज्य बन गया है।

Manipur has become a COVID-19 free State now. We have decided to relax #CoronavirusLockdown in rural areas but it will continue in Imphal till further orders. Shops of essential goods will open between 8 AM and 2 PM: Chief Minister N Biren Singh | Coronavirus Update: गोवा के बाद देश का ये दूसरा राज्य पूरी तरह से हुआ कोरोना फ्री, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन में दी गई ढील

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील देकर लोगों को आराम देने का फैसला किया गया है।इंफाल में आवश्यक सामानों की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलेंगी।

इंफाल: देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर यह है कि गोवा के बाद देश का एक और राज्य पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। दरअसल, गोवा के बाद अब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह दावा किया है कि मणिपुर अभी पूरी तरह से कोरोना फ्री हो गया है।

सीएम ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील देकर लोगों को आराम देने का फैसला किया गया है लेकिन लॉकडाउन का अगले आदेश तक इंफाल में कड़ाई से पालन होगा। आवश्यक सामानों की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलेंगी।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, 'मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त है। दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में अब कोई भी मामला कोरोना का नहीं बचा हुआ है।'

Image

बता दें कि इससे पहले गोवा देश का पहला राज्य बना गया था, जहां सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए। कोविड-19 के सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को यह जानकारी दी थी। सीएम ने अपने ट्वीट में कहा, 'गोवा के लिए यह राहत और संतुष्टि भरा समय है, जहां कोरोना वायरस के अंतिम पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम इसके लिए तारीफ के पात्र हैं। तीन अप्रैल के बाद गोवा में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया 

Web Title: Manipur has become a COVID-19 free State now. We have decided to relax #CoronavirusLockdown in rural areas but it will continue in Imphal till further orders. Shops of essential goods will open between 8 AM and 2 PM: Chief Minister N Biren Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे