भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर को मणिपुर सरकार देगी 75 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:23 IST2021-08-06T15:23:47+5:302021-08-06T15:23:47+5:30

Manipur government will give 75 lakh rupees and government job to the midfielder of the Indian hockey team | भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर को मणिपुर सरकार देगी 75 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर को मणिपुर सरकार देगी 75 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

इम्फाल, छह अगस्त मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घोषणा की है कि तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य एस. नीलकांत शर्मा को पुरस्कार स्वरूप 75 लाख रुपये नकद और उपयुक्त नौकरी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को फोन पर शर्मा से बात की और उन्हें उपयुक्त सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया। उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नया इतिहास लिखते हुए 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल किया। उसने बृहस्पतिवार को तोक्यो ओलंपिक के प्ले-ऑफ मैच में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है।

बीरेन ने नीलकांत को बताया कि उन्हें पहले की जा चुकी घोषणा के अनुसार 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले मणिपुर के खिलाड़ियों को 1.2 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये और कांस्य पदक अपने नाम करने वाले को 75 लाख रुपये दिए जाएंगे।

नीलकांत मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के कोंथा अहलूप माखा लेइकाई इलाके के रहने वाले हैं।

इस बीच, नीलकांत शर्मा की मां एस कुंजारानी देवी ने टेलीफोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके पास इस खुशी को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं है कि उनका बेटा तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि “उनके परिवार के सभी सदस्य अपने बेटे की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं।''

नीलकांत के इलाके के लोगों ने पारंपरिक मणिपुरी सामूहिक नृत्य थाबक चोंगबा का प्रदर्शन करके भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत का जश्न मनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipur government will give 75 lakh rupees and government job to the midfielder of the Indian hockey team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे