मणिपुर सरकार ने एम्बुलेंस के सायरन बंद करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 12:34 IST2021-05-19T12:34:22+5:302021-05-19T12:34:22+5:30

Manipur government requested to shut down the ambulance siren | मणिपुर सरकार ने एम्बुलेंस के सायरन बंद करने का अनुरोध किया

मणिपुर सरकार ने एम्बुलेंस के सायरन बंद करने का अनुरोध किया

इम्फाल, 19 मई मणिपुर सरकार ने राज्य में एम्बुलेंस के सायरन बंद करने का आह्वान किया है ताकि कोविड-19 के प्रकोप के दौरान चिंता और डर के माहौल को कम किया जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य के चिकित्सा निदेशालय ने एक ज्ञापन में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा अधीक्षकों, निजी अस्पताल के कर्मियों और एम्बुलेंस संचालकों से सायरन बंद करने का अनुरोध किया है क्योंकि इनकी आवाज से लोगों में भय पैदा हो रहा है और सामाजिक चिंता व्याप्त हो रही है।

इसमें कहा गया है, ‘‘मार्गों के अवरूद्ध होने पर ही सायरन बजाए जाने चाहिए।’’

राज्य सरकार ने कई जिलों में कर्फ्यू 28 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

मणिपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 624 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामले 40,683 पर पहुंच गए। बीस संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 612 पर पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipur government requested to shut down the ambulance siren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे