Manipur Election Result 2022: सीएम बीरेन सिंह ने जीती हिंगांग सीट, सीएम चेहरे को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: March 10, 2022 03:04 PM2022-03-10T15:04:08+5:302022-03-10T15:07:31+5:30

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 18,271 के अंतर से हिंगांग सीट जीत ली है। इस बीच उनका बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा, नतीजे आने दीजिए। मुख्यमंत्री के चेहरे पर हमारे राष्ट्रीय नेता तय करेंगे।

Manipur Election Result 2022 N BIREN SINGH won Heingang seat says Our national leaders will decide CM face | Manipur Election Result 2022: सीएम बीरेन सिंह ने जीती हिंगांग सीट, सीएम चेहरे को लेकर कही ये बात

Manipur Election Result 2022: सीएम बीरेन सिंह ने जीती हिंगांग सीट, सीएम चेहरे को लेकर कही ये बात

Highlightsमणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 18,271 के अंतर से हिंगांग सीट जीत ली है।उन्होंने कहा कि हमें सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा, नतीजे आने दीजिए।सिंह ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर हमारे राष्ट्रीय नेता तय करेंगे।

इम्फाल: मणिपुर की 60 सीटों के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। इस बार मणिपुर में दो चरणों में मतदान हुए थे। ऐसे में 28 फरवरी और 5 मार्च को जनता है चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया था।  मणिपुर में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 31 सीटों की जरूरत है। हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक 60 में से 45 निर्वाचन क्षेत्रों की ही स्थिति साफ हो पाई है।

इन आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अभी तक भाजपा ने चार निर्वाचन क्षेत्र जीते हैं, जबकि 16 पर बढ़त हासिल की है। इसी तरह एक ही निर्दलीय उम्मीदवार की झोली में निर्वाचन क्षेत्र आया है, जबकि दो अभी भी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस स्थिति में कुछ अच्छी नहीं है। कांग्रेस के खाते में अभी तक दो क्षेत्र आए हैं, जबकि पार्टी ने दो क्षेत्रों में बढ़त बनाई हुई है। इसके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन सीटें जीती हैं और तीन ही पर बढ़त भी बनाई हुई है। 

इस बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा, नतीजे आने दीजिए। मुख्यमंत्री के चेहरे पर हमारे राष्ट्रीय नेता तय करेंगे, हम पीएम मोदी के समावेशी विकास के मंत्र पर ध्यान देंगे। बता दें कि बीरेन सिंह हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में है। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, उन्होंने 18,271 के अंतर से हिंगांग सीट जीती है। 

Web Title: Manipur Election Result 2022 N BIREN SINGH won Heingang seat says Our national leaders will decide CM face

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे