इम्फाल, 14 नवंबर मणिपुर में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनके परिवार के सदस्यों तथा असम राइफल्स के जवानों के पार्थिव शरीर रविवार को उनके गृह नगर ले जाए जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि इम्फाल हवाई अड्डे से एक विशेष विमान के जरिये पार्थिव शरीर ले जाए जाएंगे। पहले इन्हें असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे पर और फिर वहां से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस ले जाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पानागढ़ हवाई अड्डे से उड़ान छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिये और फिर राजस्थान के जयपुर के लिये रवाना होगी। विशेष विमान के रात 11 बजे तक जयपुर में उतरने का कार्यक्रम है।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को हुए आईईडी विस्फोटों और गोलियों की बौछार में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा तथा बेटे अबीर के अलावा देश के सबसे पुराने अर्द्धसैनिक बल असम राइफल्स के चार जवान शहीद हो गए।
हमले में मारे गए असम राइफल्स के चार जवानों में आरएफएन श्यामल दास, आरएफएन सुमन स्वर्गियारी, आरएफएन आरपी मीणा और आरएफएन खतनेई कोन्याक शामिल थे।
कर्नल त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जबकि आरएफएन दास पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे। आरएफएन स्वर्गियारी असम के बक्सा जिले के निवासी थे। आरएफएन कोन्याक नागालैंड के मोन जिले के जबकि आरएफएन मीणा राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरएफएन कोन्याक के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक स्थान नगालैंड भेजा जाएगा।
उग्रवादियों ने शनिवार सुबह भारत-म्यांमार सीमावर्ती गांव सेहकेन में उनके काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।