मंगोलपुरी हत्याकांड: दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष ने पीड़ित के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:32 IST2021-02-12T22:32:24+5:302021-02-12T22:32:24+5:30

Mangolpuri massacre: Delhi BJP president gives Rs 5 lakh help to the victim's family | मंगोलपुरी हत्याकांड: दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष ने पीड़ित के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

मंगोलपुरी हत्याकांड: दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष ने पीड़ित के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

नयी दिल्ली, 12 फरवरी भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसके साथ ही भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार से एक करोड़ रुपये की सहायता दिये जाने की मांग की।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक बयान में आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था के हालात बिगड़ चुके हैं और ऐसी कई घटनाएं यह दर्शाती हैं कि गृह मत्रालय दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम रही है।

बयान में कहा गया, '' हम निर्मम हत्या की निंदा करते हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय से दिल्ली के लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाली के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करते हैं।''

मंगोलपुरी में शर्मा के परिजन से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा, '' रिंकू शर्मा सामाजिक रूप से सक्रिय थे। वह राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने में भी शामिल थे। भाजपा उनकी निर्मम हत्या की निंदा करती है।''

भाजपा नेता ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा, '' भाजपा ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उन्हें पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।''

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि मंगोलपुरी में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद रिंकू शर्मा की कथित तौर पर चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

उन्होंने कहा कि सभी चार आरोपियों जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने दावा किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने से जुड़े होने के चलते शर्मा की हत्या कर दी गई। हालांकि, हत्याकांड को लेकर पुलिस ने किसी भी सांप्रदायिक कोण से इंकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mangolpuri massacre: Delhi BJP president gives Rs 5 lakh help to the victim's family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे