भाजपा सांसद मेनका गांधी का बड़ा बयान- सबसे बड़ा धोखा है इस्कॉन, वो कसाइयों को बेच देते हैं गायें

By मनाली रस्तोगी | Published: September 27, 2023 08:01 AM2023-09-27T08:01:26+5:302023-09-27T08:24:49+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी एक पशु अधिकार कार्यकर्ता हैं और पशु कल्याण के मुद्दों पर सोशल मीडिया पर मुखर रहती हैं।

Maneka Gandhi Says ISKCON Biggest Cheat, They Sell Cows To Butchers | भाजपा सांसद मेनका गांधी का बड़ा बयान- सबसे बड़ा धोखा है इस्कॉन, वो कसाइयों को बेच देते हैं गायें

फाइल फोटो

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री गांधी एक पशु अधिकार कार्यकर्ता हैं और पशु कल्याण के मुद्दों पर सोशल मीडिया पर मुखर हैं।हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़ा इस्कॉन, दुनिया भर में सैकड़ों मंदिरों का रखरखाव करता है और इसके विदेशों से हजारों भक्त हैं।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मेनका गांधी ने धार्मिक संगठन पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) देश में सबसे बड़ा धोखा है क्योंकि वे अपनी गौशालाओं से गायों को कसाईयों को बेचते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री गांधी एक पशु अधिकार कार्यकर्ता हैं और पशु कल्याण के मुद्दों पर सोशल मीडिया पर मुखर हैं।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मेनका गांधी ने कहा, "इस्कॉन देश का सबसे बड़ा धोखेबाज है।" वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि वे गौशालाओं का रखरखाव करते हैं और विशाल भूमि सहित सरकार से लाभ प्राप्त करते हैं।

फिर वह एक गौशाला की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहती हैं, "मैंने अभी उनकी अनंतपुर गौशाला का दौरा किया। पूरी डेयरी में एक भी सूखी गाय नहीं थी। वहां एक भी बछड़ा नहीं था। इसका मतलब है कि सभी बेच दिए गए थे।" मेनका गांधी ने कहा, "इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाईयों को बेच रहा है। वे जितना करते हैं उतना कोई नहीं करता। और वे सड़कों पर 'हरे राम हरे कृष्ण' गाते रहते हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, "फिर वे कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। संभवतः किसी ने भी इतने मवेशी कसाइयों को नहीं बेचे होंगे जितने उन्होंने बेचे हैं।" हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़ा इस्कॉन, दुनिया भर में सैकड़ों मंदिरों का रखरखाव करता है और इसके विदेशों से हजारों भक्त हैं।

Web Title: Maneka Gandhi Says ISKCON Biggest Cheat, They Sell Cows To Butchers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे