बाघ के Covid-19 पाए जाने के बाद जानवरों पर बढ़ें हिंसा के मामले, मेनका गांधी ने कहा- बिल्लियां या कुत्ते प्रेम फैलाते हैं, कोरोना वायरस नहीं
By भाषा | Updated: April 8, 2020 20:25 IST2020-04-08T20:20:58+5:302020-04-08T20:25:51+5:30
न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में कथित रूप से बाघ के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की खबर के बाद कुत्तों और बिल्लियों पर हमले होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इसपर भाजपा नेता मेनका गांधी सहित कई हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है।

कुत्तों और बिल्लियों को कोरोना वायरस की एक वजह मानकर उनपर हमले होने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
नई दिल्ली: भाजपा नेता मेनका गांधी समेत कई मशहूर हस्तियों ने लोगों से बिल्लियों और कुत्तों की देखभाल करने और इस अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है कि ये नोवेल कोरोना वायरस फैलाते हैं। मेनका गांधी पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ''बिल्लियों का कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आपने टीवी पर बेतुकी खबर देखी है कि एक चिड़ियाघर में एक बाघ इसकी चपेट में आ गया है तो आपको पता होना चाहिये कि यह एक बिल्ली है। दोनों जानवरों के बीच कोई संबंध नहीं है। यह कुत्ते और भेड़िये की तुलना करने जैसा है।’’ दरअसल, कुत्तों और बिल्लियों को कोरोना वायरस की एक वजह मानकर उनपर हमले होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इसपर भाजपा सांसद मेनका गांधी ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसी बिल्ली की तुलना उस बाघ से नहीं की जा सकती जो न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में कथित रूप से कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है। गांधी ने कहा, ''आपकी बिल्लियाँ पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनका पेट भरें। उन्हें बालकनी में घूमने दें।'' पहलवान संग्राम सिंह ने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि बिल्लियां और कुत्ते कोरोना वायरस फैलाते हैं।
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ''पालतू पशु केवल एक चीज फैला सकते हैं और वह है प्रेम। लिहाजा अपने पालतू पशुओं का ध्यान रखें और और आवारा पशुओं की देखभाल भी सुनिश्चित करें।'' वहीं 'बत्राज़ पॉजिटिव हेल्थ क्लीनिक प्राईवेट लिमिटेड' के संस्थापक एवं मुख्य प्रबंध निदेशक मुकेश बत्रा ने भी कहा कि कोरोना वायरस पशुओं से नहीं फैलता।