मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल को याद किया, कहा - ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:06 IST2021-07-06T17:06:00+5:302021-07-06T17:06:00+5:30

Mandira Bedi remembers husband Raj Kaushal, said - may his soul rest in peace | मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल को याद किया, कहा - ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल को याद किया, कहा - ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

मुंबई, छह जुलाई अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने अपने दिवंगत पति राज कौशल के लिए ट्विटर पर भावुक पोस्ट लिखा है। ‘प्यार में कभी कभी’ और ‘शादी का लड्डू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले कौशल का 30 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

बेदी ने सोमवार देर रात को ट्विटर पर कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें निर्देशक मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। तस्वीर के साथ बेदी ने लिखा, ‘‘आरआईपी। ईश्वर मेरे राज की आत्मा को शांति दे।’’ बेदी और कौशल ने 1999 में विवाह किया था और उनके दो बच्चे हैं - बेटा वीर और बेटी तारा।

कौशल का अंतिम संस्कार दादर में शिवाजी पार्क श्मशानघाट में हुआ जहां फिल्म उद्योग से उनके करीबी मित्र अभिनेता रोनित रॉय, समीर सोनी, आशीष चौधरी और ‘प्यार में कभी कभी’ के अभिनेता डिनो मोरिया मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandira Bedi remembers husband Raj Kaushal, said - may his soul rest in peace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे