मांडविया ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर बैठक की अध्यक्षता की

By भाषा | Updated: November 16, 2021 14:34 IST2021-11-16T14:34:25+5:302021-11-16T14:34:25+5:30

Mandaviya chairs meeting on Kovid-19 vaccination campaign | मांडविया ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर बैठक की अध्यक्षता की

मांडविया ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर बैठक की अध्यक्षता की

नयी दिल्ली, 16 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के कोने-कोने तक कोविड टीकाकरण अभियान को ले जाने के तरीकों पर चर्चा के लिए मंगलवार को गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), नागरिक समाज समूहों (सीएसओ) और विकास साझेदारों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

सरकार ने हाल में महीनेभर चलने वाले ‘‘हर घर दस्तक’’ अभियान की शुरुआत की थी जिसमें घर-घर जाकर उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिन्होंने अभी तक टीके की एक भी खुराक नहीं लगवाई है या जिनकी दूसरी खुराक लगनी शेष है।

मांडविया ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘देश के एनजीओ, सीएसओ के साथ विचार-विमर्श किया। इस बारे में चर्चा की कि सरकार और इन संगठनों के बीच साझेदारी बढ़ने से हमारा ‘हर घर दस्तक’ टीकाकरण अभियान किस तरह मजबूत होगा। हमारी सरकार हमारे इस अभियान को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए संगठनों का सहयोग चाहती है।’’

उन्होंने हाल में कहा था कि देश में 12 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक अभी नहीं लगवाई है। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया था कि उक्त अभियान में पूरी वयस्क आबादी को पहली खुराक लगाई जाये, वहीं जिनकी दूसरी खुराक लगनी बाकी है, उन्हें भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जाए।

देश में करीब 80 प्रतिशत पात्र आबादी ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगवा ली है, वहीं लगभग 39 प्रतिशत लोग अब तक दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya chairs meeting on Kovid-19 vaccination campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे