Coronavirus: राजस्थान में दुबई से लौटा एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: March 11, 2020 09:52 IST2020-03-11T09:52:57+5:302020-03-11T09:52:57+5:30

यह व्यक्ति 28 फरवरी को दुबई से जयपुर लौटा था। वह सोमवार को अस्पताल आया और उसमें वायरस के लक्षण थे।

man returned from dubai to rajasthan infected from corona virus | Coronavirus: राजस्थान में दुबई से लौटा एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

दुबई से लौटे बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि

Highlightsराजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सावाधानीदुबई से लौटे बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि

जयपुरःदुबई से लौटे जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 85 वर्षीय व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई थी। पुष्टि के लिये नये नमूनों को जांच के लिये भेजा गया।

इसकी रपट मंगलवार देर रात आई और वह भी पाजिटिव पाई गयी। उन्होंने कहा, ‘‘दुबई की यात्रा से लौटा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसकी अब पुष्टि हो गयी है।’’ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का यह तीसरा मामला है। इससे पहले एक इतालवी दंपत्ति में इसकी पुष्टि हुई थी। सिंह के अनुसार विभाग उस विमान व यात्रियों का ब्यौरा जुटा रहा है जिसमें इस व्यक्ति ने दुबई से जयपुर की यात्रा की। बुजुर्ग को यहां एसएमएस अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। यह व्यक्ति 28 फरवरी को दुबई से जयपुर लौटा था।

वह सोमवार को अस्पताल आया और उसमें वायरस के लक्षण थे। पहले परीक्षण के बाद उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में आए 235 लोगों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है और उन पर भी नजर रखी जा रही है।

Web Title: man returned from dubai to rajasthan infected from corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे