युवक ने अपने रूममेट को पहले मौत के घाट उतारा, फिर लाश ठिकाने लगाकर शांति से सो गया, मामला दर्ज

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 9, 2021 11:08 IST2021-08-09T11:00:00+5:302021-08-09T11:08:25+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स ने अपने रूममेट को छोटी सी बात पर बहस होने के बाद धारदार हथियार से मार डाला और यही नहीं उसकी लाश को ठिकाने लगाने के बाद रूम पर वापस आकर शांति से सो भी गया ।

Man kills roommate dumps body sleeps after cleaning room in maharastra cops | युवक ने अपने रूममेट को पहले मौत के घाट उतारा, फिर लाश ठिकाने लगाकर शांति से सो गया, मामला दर्ज

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsनागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जिसमें एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही रूममेट को जान से मार दिया और उसकी लाश को ठिकाने लगाकर चुपचाप सो गया । दरअसल दोनों रूममेट की किसी बात पर बहस हो गई थी । इसके बाद यह घटना हुई । यह घटदोनों रूममेट के बीच छोटी सी बात पर बहस हो गई थी पुलिस को स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद सूचना दी

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जिसमें एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही रूममेट को जान से मार दिया और उसकी लाश को ठिकाने लगाकर चुपचाप सो गया । दरअसल दोनों रूममेट की किसी बात पर बहस हो गई थी । इसके बाद यह घटना हुई ।

यह घटना नागपुर के डाभा इलाके में शनिवार रात राजू नंदेश्वर और आरोपी देवांश वाघोड़े के बीच बहस के बाद हुई । समाचार एजेंसी पीटीआई के की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने एक किराए का कमरा साझा किया और एक गैरेज में कार मैकेनिक के रूप में काम करते थे । पुलिस ने कहा कि वाघोड़े ने नंदेश्वर के सिर में किसी नुकीली चीज से वार किया और मौके ही उसकी हत्या कर दी । फिर उसने शव को एक खुले भूखंड में फेंक दिया, कमरे की सफाई की और सो गया । 

हालांकि स्थानीय लोगों ने किराए के कमरे के पास खाली भूखंड पर शव को पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया । वाघोड़े पर अब भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है । 
 

Web Title: Man kills roommate dumps body sleeps after cleaning room in maharastra cops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे