लुधियाना विस्फोट में मारा गया व्यक्ति पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था :सूत्र

By भाषा | Updated: December 24, 2021 23:44 IST2021-12-24T23:44:15+5:302021-12-24T23:44:15+5:30

Man killed in Ludhiana blast was sacked head constable of Punjab Police: Sources | लुधियाना विस्फोट में मारा गया व्यक्ति पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था :सूत्र

लुधियाना विस्फोट में मारा गया व्यक्ति पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था :सूत्र

चंडीगढ़, 24 दिसंबर पंजाब के लुधियाना जिला अदालत परिसर में विस्फोट में मारे गये व्यक्ति की पहचान राज्य पुलिस के एक बर्खास्त हेड कांस्टेबल के तौर पर की गई है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गगनदीप सिंह लुधियान के खन्ना का निवासी था और उसे मादक पदार्थ के किसी मामले में हेड कांस्टेबल पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

पुलिस ने पहले कहा था कि उन्हें संदेह है कि विस्फोट में मारा गया व्यक्ति विस्फोटक सामग्री बनाने या उसे रखने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि खन्ना में गगननदीप के परिवार ने भी उसकी पहचान की है। उन्होंने बताया कि उसे 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया गया था। समझा जाता है कि उसके मोबाइल फोन की सिम कार्ड ने उसकी पहचान करने में मदद की।

उल्लेखनीय है कि अदालत परिसर में विस्फोट की घटना बृहस्पतिवार को हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हो गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man killed in Ludhiana blast was sacked head constable of Punjab Police: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे