लाइव न्यूज़ :

हैदराबाद: धार्मिक स्थल की दीवार पर मिली सर कटी लाश

By भारती द्विवेदी | Updated: January 29, 2018 19:58 IST

पुलिस स्निफर डॉग की मदद से रमेश की बॉडी और हत्यारों को पकड़ने में जुटी है।

Open in App

तेलंगाना के नलगोंडा शहर में एक कटा हुआ मानव सिर बरामद हुआ है। ये कटा हुआ सर शहर के बोटूटगुडा इलाके में एक धार्मिक स्थल की दीवार पर रखा हुआ था। मृतक की पहचान पी. रमेश के रूप में की गई है। रमेश ट्रैक्टर ड्राइवर था। 

धार्मिक स्थल पर कटा हुआ सर देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मृतक की पहचान की है। पुलिस स्निफर डॉग की मदद से रमेश की बॉडी और हत्यारों को पकड़ने में जुटी है। रमेश की हत्या उस वक्त हुई है जब वो दवा लेने के लिए घर से निकला था।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि वो इस मामले में सभी पहलूओं की जांच कर रहे है। ट्रक के मालिक से भी पूछताछ की गई है।

वहीं हैदराबाद के बाहरी इलाके में सोमवार को एक घर में एक युवती, उसकी मां और चार वर्षीय पुत्री का शव बरामद हुआ है। हत्या का शक युवती से अलग रह रहे उसके पति पर है जो अभी फरार है। पुलिस को शक है कि उनकी हत्या तीन दिन पहले हो चुकी थी। साइबराबाद थाना क्षेत्र के गौतमीनगर में स्थित महिला के घर से दरुगध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो रसोई में अपर्णा (22), का शव मिला। उसके सिर में चोट थी। उसकी मां विजयलक्ष्मी (46) और बेटी कार्तिकेया का शव दीवान पर मिला। अंदेशा जताया गया है कि इन दोनों को जहर दिया गया है।आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले की रहने वाली अपर्णा चांदनगर में एक शोरूम में सेल्सगर्ल की नौकरी करती थी। अपने पति मधु से झगड़ा होने के बाद वह उससे अलग रह रही थी।पुलिस के अनुसार अपर्णा ने आखिरी बार शुक्रवार रात उसके मोबाइल पर आए किसी के फोन पर बात की थी। पुलिस को शक है कि तीनों की हत्या उसी रात की गई है। संबंधियों के अनुसार मधु से अपर्णा की शादी छह साल पहले हुई थी। अपर्णा को मधु की पहली शादी का पता चलने के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया। मधु की पहली पत्नी के परिजन भी कथित तौर पर उसे परेशान करते थे।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीहैदराबाद
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपाकिस्तान जैनब केस: 7 साल की बच्ची के रेप-मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, 1150 मर्दों का हुआ था डीएनएन टेस्ट

क्राइम अलर्ट2017 के वे मर्डर जिनकी गुत्थी आज भी हैं अनसुलझी

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो