पाकिस्तान जैनब केस: 7 साल की बच्ची के रेप-मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, 1150 मर्दों का हुआ था डीएनएन टेस्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: January 24, 2018 11:58 AM2018-01-24T11:58:43+5:302018-01-24T13:12:57+5:30

पाक में 5 जनवरी को सात साल की मासूम बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी और 9 जनवरी को बच्ची का शव कचरे के एक ढेर से मिला था।

Pakistan 7 year old girl Zainab murderer has been arrested after 1150 man DNA test | पाकिस्तान जैनब केस: 7 साल की बच्ची के रेप-मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, 1150 मर्दों का हुआ था डीएनएन टेस्ट

पाकिस्तान जैनब केस: 7 साल की बच्ची के रेप-मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, 1150 मर्दों का हुआ था डीएनएन टेस्ट

पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में 10 जनवरी को सात साल की मासूम जैनब के रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस चर्चित रेप और हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 23 साल के इमरान अली ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर दिया है। पाकिस्तानी चैनल डॉन के मुताबिक  इमरान अली एक सीरियल किलर है। जिसका डीएनएन टेस्ट भी पीड़ित बच्ची के लिए डीएनएन से मैच कर लिया गया है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरी ने बताया है कि 14 दिनों के बाद पुलिस की कोशिश के बाद इसे पकड़ा गया है। उन्होंन यह  भी बताया कि जैनब के आरोपी को पकड़ने के लिए 1150 मर्दों का डीएनएन टेस्ट हुआ था। जिसमें इमरान अली का डीएनएन लड़की के शरीर पर मिले नमूनों से पूरी तरह मैच कर रहा है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी अली का डीएनए सैंपल लड़की के शरीर पर मिले नमूनों से मिल रहा है


पुलिस के मुताबिक आरोपी इमरान बच्ची के परिवार से काफी करीब था। उसका बच्ची के घर आना-जाना अक्सर रहता था। इसी जान पहचान का फायदा उठाकर इमरान ने मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इमरान को पहले भी गिरफ्तार किया था, लेकिन बच्ची के परिवारवालों ने यकीन के साथ कहा कि इमरान ये हरकत नहीं कर सकता, जिसके बाद पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा था। लेकिन डीएमएन टेस्ट के बाद अब उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। 

फोरेंसिक टीम का यह भी कहना था कि आरोपी का डीएनए उन सात लड़कियों के शरीर पर मिले नमूनों से भी मिल रहा है जिनके साथ पहले कभी रेप हुआ था और उसके बाद उनकी हत्या की गयी। इसका मतलब तो यही होता है कि आरोपी इमरान सीरियल किलर हो सकता है।

बता दें कि पाकिस्तान में जैनब की हत्या के बाद पुरजोर विरोध हुआ था। इस मामले में एक पाक एंकर किरण नाज ने अनोखे तरीके से विरोध किया था। जो काफी ट्रेंड में भी रहा था। समा चैनल की एंकर किरण ने घटना के विरोध में अपनी छोटी सी बेटी को ही लेकर ऑन एयर आईं और रेप की न्यूज पढ़ते वक्त उसने अपनी बेटी को गोद में बिठाए रखा। किरण नाज के इस कदम की तारीफ इंटरनेशनल मीडिया भी कर रही थी। 

जैनब को इंसाफ दिलाने के लिए लाखों लोग सड़क पर उतर आए थे। पूरे पाकिस्तान भर से लोग मामले में सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कर रहे थे। बता दें कि 5 जनवरी को सात साल की मासूम बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी और 9 जनवरी को बच्ची का शव कचरे के एक ढेर से मिला था। जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की बात सामने आई। 

Web Title: Pakistan 7 year old girl Zainab murderer has been arrested after 1150 man DNA test

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे