हैदराबाद: चलते-चलते सड़क पर गिरा शख्स, पुलिस के इलाज को देखकर डॉक्टरों को भी होगा गर्व
By भारती द्विवेदी | Updated: January 31, 2018 22:02 IST2018-01-31T21:19:11+5:302018-01-31T22:02:20+5:30
ट्रैफिक पुलिस के. चंदन और इनयातुल्लाह खान ने ना सिर्फ उस शख्स को संभाल बल्कि कृत्रिम सांस देकर उसकी जान बचाने की कोशिश की।

हैदराबाद: चलते-चलते सड़क पर गिरा शख्स, पुलिस के इलाज को देखकर डॉक्टरों को भी होगा गर्व
हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस का एक बहुत ही प्यारा वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आपके मन में पुलिस के लिए इज्जत बढ़ जाएगी। हैदराबाद की सड़क पर एक शख्स को अचानक से हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद वो शख्स नीचे गिर गया। ट्रैफिक पुलिस के. चंदन और इनयातुल्लाह खान ने ना सिर्फ उस शख्स को संभाल बल्कि कृत्रिम सांस देकर उसकी जान बचाने की कोशिश की।
#WATCH Traffic personnel K Chandan and Inayatullah Khan giving artificial respiration to a person who suffered a heart attack & fell down on road in #Hyderabad earlier today. They later took him to a hospital pic.twitter.com/vyVTydNhH1
— ANI (@ANI) January 31, 2018
बाद में दोनों ने उस शख्स को अस्पताल भी पहुंचाया। हैदराबाद पुलिस का इस तरह किसी की जान बचाने की कोशिश को ट्विटर पर लोग खूब सराहा रहे हैं। 'प्राउड टू बी तेलगंना पुलिस', अब भी इंसानियत बची है जैसे कमेंट के जरिए लोगों ने पुलिस की तारीफ की है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है। जिसे अब तक 15 सौ से ज्यादा लोगों ने देखा है।