पिथौरागढ में आदमखोर मादा तेंदुए को मार गिराया गया
By भाषा | Updated: November 11, 2020 18:34 IST2020-11-11T18:34:26+5:302020-11-11T18:34:26+5:30

पिथौरागढ में आदमखोर मादा तेंदुए को मार गिराया गया
पिथौरागढ, 11 नवंबर उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले के चंडक क्षेत्र के गांवों में सक्रिय एक और मादा तेंदुए को वन विभाग द्वारा नियुक्त पेशेवर शिकारी जॉय हुकिल ने अपनी बंदूक की गोली से ढेर कर दिया ।
जिले में तीन दिनों में मारी गयी यह दूसरी मादा तेंदुआ है ।
क्षेत्र के वन अधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया, 'सात साल की मादा तेंदुआ को मंगलवार रात करीब साढे 11 बजे दिखाई देते ही गोली मार दी गयी । मादा तेंदुआ 6.4 फुट लंबी और 60 किलोग्राम भारी थी ।'
चौदह अक्टूबर को पापदेव गांव में तेंदुए ने एक महिला का शिकार किया था जिसके बाद उसे 20 अक्टूबर को आदमखोर घोषित कर दिया गया था । इस तेंदुए ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चार अन्य व्यक्तियों को हमला कर घायल भी कर दिया था ।
इससे पहले भी शिकारी हुकिल ने नौ नवंबर को वन विभाग के आदेश पर बेरीनाग क्षेत्र में एक आदमखोर तेंदुए को मार गिराया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।