मुर्शिदाबाद में कार से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, माकपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप

By भाषा | Updated: April 29, 2021 09:58 IST2021-04-29T09:58:50+5:302021-04-29T09:58:50+5:30

Man dies after car collision in Murshidabad, CPI (M) accuses Trinamool Congress | मुर्शिदाबाद में कार से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, माकपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप

मुर्शिदाबाद में कार से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, माकपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप

डोमकल (पश्चिम बंगाल), 29 अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू होने से पहले मुर्शिदाबाद जिले में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। घटना से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना डोमकल पुलिस थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई।

माकपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जफिकुल इस्लाम ने माकपा कार्यकर्ताओं को कार से टक्कर मार दी जिससे उसके कार्यकर्ता कादर मंडल (42) की मौत हो गयी और आसिम अल ममून (43) और लाल चंद मंडल (42) घटना में घायल हो गये।

इस्लाम डोमकल से तृणमूल के उम्मीदवार हैं। उन्होंने इन आरोपों को बेतुका बताया है और दावा किया कि घटना के वक्त वह घटनास्थल से काफी दूर थे।

पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।

मुख्य निर्वाच अधिकारी (सीईओ) ने घटना को लेकर जिला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से घटना के बारे रिपोर्ट मांगी है। घटना के पीछे शामिल लोगों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।’’

घायलों का मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है।

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने से पहले किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में केंद्रीय बलों की भारी संख्या में तैनाती की गयी है।

राज्य विधानसभा चुनाव में आठवें चरण के तहत डोमकल में मतदान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man dies after car collision in Murshidabad, CPI (M) accuses Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे