तमिलनाडु में बंदूक गलती से चल जाने से व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 19, 2021 15:36 IST2021-01-19T15:36:31+5:302021-01-19T15:36:31+5:30

Man dies after accidentally running a gun in Tamil Nadu | तमिलनाडु में बंदूक गलती से चल जाने से व्यक्ति की मौत

तमिलनाडु में बंदूक गलती से चल जाने से व्यक्ति की मौत

कोयंबटूर, 19 जनवरी तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक देशी बंदूक के गलती से चल जाने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब उसका दोस्त इसे लोड कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अय्यासामी छह अन्य लोगों के साथ एक बैरल वाली यह बंदूक लेकर सोमवार को यहां के नजदीकी वन क्षेत्र में शिकार करने गया था।

उन्होंने बताया कि उसके एक दोस्त ने गलती से बंदूक लोड करते समय ट्रिगर खींच दिया और गोली अय्यासामी को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

समूह ने रात में ही गांव में शव दफनाने का फैसला किया, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि अन्य लोगों की तलाश जारी है। झाड़ी में छिपाकर रखी गई बंदूक को बरामद कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man dies after accidentally running a gun in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे