किशोरी के गर्भवती होने का पता चलने के बाद बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया शख्स

By भाषा | Updated: September 16, 2021 11:52 IST2021-09-16T11:52:04+5:302021-09-16T11:52:04+5:30

Man caught on rape charges after finding out that the teenager was pregnant | किशोरी के गर्भवती होने का पता चलने के बाद बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया शख्स

किशोरी के गर्भवती होने का पता चलने के बाद बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया शख्स

पालघर, 16 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में 15 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने पर उससे बलात्कार किए जाने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने उससे कई बार कथित तौर पर बलात्कार किया था।

उन्होंने बताया कि यह अपराध इस साल जनवरी से मई के बीच हुआ और 20 वर्षीय युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पालघर जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की ने हाल में पेट दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे चिकित्सीय जांच के लिए ले जाया गया। इसके बाद सामने आया कि वह गर्भवती है।

लड़की के परिजन ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक लड़की के घर जाया करता था और उसने यह अपराध उस वक्त किया जब लड़की के माता-पिता घर पर नहीं होते थे।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man caught on rape charges after finding out that the teenager was pregnant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे