गुजरात में व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया
By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:25 IST2021-06-27T20:25:03+5:302021-06-27T20:25:03+5:30

गुजरात में व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया
सूरत, 27 जून आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने रविवार को गुजरात में यहां स्थित उस स्कूल परिसर में कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल थे। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अथवालाइन्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चिराग दुधगरा नाम के व्यक्ति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि हालांकि व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगाने से पहले वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया।
पुलिस सब-इंस्पेक्टर केतन रावल ने कहा, ‘‘हमने चिराग दुधागरा को हिरासत में ले लिया और आत्महत्या का प्रयास करने के बाद उसे सीआरपीसी की धारा 161 के तहत निवारक हिरासत में रखा है। व्यक्ति द्वारा कुछ भी करने से पहले वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसे थाने लाया गया है।’’
उक्त व्यक्ति ने यह कदम क्यों उठाया अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।