व्यक्ति ने आईजी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 15:20 IST2021-06-22T15:20:55+5:302021-06-22T15:20:55+5:30

man attempted self-immolation in front of IG office | व्यक्ति ने आईजी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया

व्यक्ति ने आईजी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया

जयपुर, 22 जून राजस्थान के भरतपुर में एक व्यक्ति ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कार्यालय के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया और आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि वह आगे कुछ कर पाता इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस उसकी बेटी से बलात्कार के मामले में कार्रवाई नहीं कर रही।

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने बताया, ‘‘व्यक्ति अपनी बेटी व दो अन्य लोगों के साथ आईजी कार्यालय गया था। वहां उसने आईजी कार्यालय के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। वह आगे कुछ कर पाता इससे पहले उसे पकड़ लिया गया।’’ इस व्यक्ति ने पिछले साल कामां पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ अपनी बेटी से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज करवाया था।

विश्नोई के अनुसार युवती पिछले साल 18 जुलाई को एक युवक के साथ गायब हो गई। वह युवक वकालत करता है। युवकी के रिश्तेदारों ने दोनों को चंडीगढ़ में ढूंढ निकाला। छह दिन बाद वकील व उसके तीन भाइयों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी के भाइयों की इसमें कोई संलिप्तता नहीं थी। लेकिन, युवती का पिता जांच से संतुष्ट नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: man attempted self-immolation in front of IG office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे