दिल्ली में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पिस्तौल और गोली के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:35 IST2021-11-28T20:35:37+5:302021-11-28T20:35:37+5:30

Man arrested with pistol and bullet at Kashmere Gate metro station in Delhi | दिल्ली में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पिस्तौल और गोली के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पिस्तौल और गोली के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 नवंबर दिल्ली में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर 19 वर्षीय एक व्यक्ति के थैले से सीआईएसएफ ने एक पिस्तौल और एक गोली बरामद होने के बाद उसे पकड़ लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को सुरक्षा जांच के दौरान व्यक्ति को रोका गया। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो नेटवर्क के भीतर हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर पाबंदी है और व्यक्ति पिस्तौल और गोली ले जाने की सरकारी अनुमति से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, इसलिये उसे आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहनेवाला है और वह गुरुग्राम में बढ़ई के रूप में काम करता है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested with pistol and bullet at Kashmere Gate metro station in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे