कनॉट प्लेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स धरा गया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:47 IST2021-11-02T21:47:22+5:302021-11-02T21:47:22+5:30

Man arrested for threatening to blow up Connaught Place | कनॉट प्लेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स धरा गया

कनॉट प्लेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स धरा गया

नयी दिल्ली, दो नवंबर दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस को बम से उड़ा देने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी कनॉट प्लेस इलाके से ही की गई है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला 32 वर्षीय कमल आर्य शाम करीब सवा चार बजे राजीव चौक के पास ‘वन प्लस’ के शो रूम में घुस गया और बाद में उसने कनॉट प्लेस को बम से उड़ाने की धमकी दी।

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीपक यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और आर्य को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि आर्य ने दावा किया कि वह आत्मघाती ‘बॉम्बर’ है। उसके पास एक बैग था और उसने एक बटन दबा कर इलाके को उड़ाने की धमकी दी। उसके बैग की बाद में जांच की गई लेकिन उसमें से कोई बम नहीं मिला।

यादव ने कहा कि एहतियाती उपाय के तहत बम निष्क्रिय दस्ता इलाके में छानबीन कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मिलकर व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for threatening to blow up Connaught Place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे