नाबालिग बेटी से बलात्कार और भतीजे से कुकर्म के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:51 IST2021-09-25T21:51:52+5:302021-09-25T21:51:52+5:30

Man arrested for raping minor daughter and raping nephew | नाबालिग बेटी से बलात्कार और भतीजे से कुकर्म के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नाबालिग बेटी से बलात्कार और भतीजे से कुकर्म के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नागपुर, 25 सितंबर महाराष्ट्र के नागपुर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार करने और सात वर्षीय भतीजे के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी को आठ वर्षीय लड़की की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जिसने पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले दो सप्ताह से उसके साथ बलात्कार कर रहा था।

उन्होंने कहा, ''शुक्रवार दोपहर को आरोपी दो बच्चों के साथ घर में अकेला था। जब आरोपी की मां घर लौटी तो उसने आरोपी को अपनी बेटी के साथ बलात्कार करते हुए पकड़ा। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने हुडकेश्वर पुलिस से संपर्क किया।''

अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पत्नी उसे पहले ही छोड़ चुकी है क्योंकि वह किन्नर बनकर सड़कों पर भीख मांगता था।

पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहटे ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for raping minor daughter and raping nephew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे