मुंबई में 21 लाख रुपये का मादक पदार्थ रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:14 IST2021-10-15T20:14:29+5:302021-10-15T20:14:29+5:30

Man arrested for possessing drugs worth Rs 21 lakh in Mumbai | मुंबई में 21 लाख रुपये का मादक पदार्थ रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में 21 लाख रुपये का मादक पदार्थ रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 15 अक्टूबर मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने कुर्ला से 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 21 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ (मेफ्रोडोन) बरामद किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एएनसी की कांदिवली इकाई ने बृहस्पतिवार को कुर्ला (पश्चिम) इलाके में गश्त लगाने के दौरान संतोष शिवनाथ हलवाई को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के पास से 21 लाख रुपये का 210 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।

आरोपी को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को प्रतिबंधित पदार्थ कहां से मिला इसकी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for possessing drugs worth Rs 21 lakh in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे