विदेशी मुद्रा विनिमय के बहाने ट्रैवल ऑपरेटर को ठगने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 16, 2021 11:22 IST2021-12-16T11:22:39+5:302021-12-16T11:22:39+5:30

Man arrested for duping travel operator on the pretext of foreign currency exchange | विदेशी मुद्रा विनिमय के बहाने ट्रैवल ऑपरेटर को ठगने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

विदेशी मुद्रा विनिमय के बहाने ट्रैवल ऑपरेटर को ठगने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

ठाणे, 16 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने भारतीय मुद्रा के बदले सऊदी रियाल देने का वादा करते हुए एक ट्रैवल ऑपरेटर से दो लाख रुपये ठगने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ट्रैवल ऑपरेटर ने पुलिस से शिकायत की कि एक परिचित और एक अन्य व्यक्ति ने मंगलवार को उससे संपर्क किया और कथित तौर पर उससे दो लाख रुपये ले लिए।

ठाणे पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने न तो ट्रैवल ऑपरेटर को बदले में रियाल दिए और न ही पैसे वापस किए और उसके फोन का भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

विज्ञप्ति के मुताबिक कलवा पुलिस ने बाद में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके तथा एक अज्ञात महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for duping travel operator on the pretext of foreign currency exchange

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे