मध्य दिल्ली में व्यक्ति की पिटाई करने के आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:04 IST2021-08-04T18:04:02+5:302021-08-04T18:04:02+5:30

Man arrested for beating man in Central Delhi | मध्य दिल्ली में व्यक्ति की पिटाई करने के आरोपी गिरफ्तार

मध्य दिल्ली में व्यक्ति की पिटाई करने के आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार अगस्त मध्य दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक व्यक्ति की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सोमवार रात करीब साढे दस बजे पुलिस को रंजीत नगर में झगड़े की सूचना मिली। पीड़ित की पहचान नौशाद अली के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, अली का स्कूटर सड़क पर खड़ा था। आरोपी अपनी कार से जा रहे थे और जब उन्हें रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने स्कूटर को बगल से धक्का देने का प्रयास किया। इसबीच, दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी और उन्होंने अली की कथित रूप से पिटाई कर दी।

घटना के कथित वीडियो में तीन लोग सड़क पर अली की पिटाई करते दिख रहे हैं। बाद में उन्होंने अली को घसीटा जिससे वह नीचे गिर गया और आरोपियों ने कथित रूप से पत्थर से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी रिश्तेदार हैं और उन्हें मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह पीड़ित को अस्पताल से छुट्टी मिली और उसका बयान दर्ज करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहा है। बाद में पुलिस के रोजनामचे में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for beating man in Central Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे