दिल्ली में हत्या के प्रयास में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:46 IST2021-10-04T20:46:10+5:302021-10-04T20:46:10+5:30

Man arrested for attempt to murder in Delhi | दिल्ली में हत्या के प्रयास में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में हत्या के प्रयास में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को विवाद को लेकर एक अन्य व्यक्ति की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि भलस्वा डेयरी क्षेत्र के जेजे कॉलोनी निवासी आरोपी समीर ने तब हिरासत से भागने की कोशिश की जब पुलिस उसे हथियार बरामद करने के लिए ले गई थी।

पुलिस ने बताया कि भलस्वा डेयरी थाने को शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को गोलीबारी के संबंध में पीसीआर कॉल आयी थी। पुलिस के अनुसार यह पता चला कि समीर शिकायतकर्ता सैदुल को गोली मारना चाहता था, लेकिन चूक गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समीर को रविवार शाम गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि समीर ने पुलिस को बताया कि उसने विजय चौक और भलस्वा डेयरी गुरुद्वारे के बीच जंगल में हथियार छिपाया था।

पुलिस ने कहा कि रात में, उपनिरीक्षक मनोज कुमार और दो कांस्टेबल अरुण और विश्राम, आरोपी को उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के लिए अपने साथ ले गए। पुलिस ने कहा कि जंगल में एक झाड़ी से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि रास्ते में समीर ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन कर टीम पर गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिसकर्मियों ने चेतावनी में एक गोली चलाई और उसे रुकने के लिए कहा लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया। बाद में, पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी और उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि समीर 22 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for attempt to murder in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे