गोवा के मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के आरोपी व्यक्ति को जमानत मिली
By भाषा | Updated: August 7, 2021 20:01 IST2021-08-07T20:01:10+5:302021-08-07T20:01:10+5:30

गोवा के मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के आरोपी व्यक्ति को जमानत मिली
पणजी, सात अगस्त गोवा की एक अदालत ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने और पैसे की मांग करने के आरोपी एक व्यक्ति को शनिवार को जमानत दे दी।
उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले मोहम्मद साकिर हुसैन (26) को दो अगस्त को सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।
न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पूजा देसाई ने हुसैन को 10,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी। अदालत ने इस बात पर गौर किया कि वह दो अगस्त से जेल में था और जांच में मुख्य रूप से सेवा प्रदाताओं और अन्य संस्थानों की जानकारी शामिल होगी, जिसमें काफी समय लगेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।