ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पेट्रोल और डीजल पर कर घटाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:24 IST2021-07-05T18:24:20+5:302021-07-05T18:24:20+5:30

Mamta wrote a letter to PM Modi, urging him to reduce tax on petrol and diesel | ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पेट्रोल और डीजल पर कर घटाने का आग्रह किया

ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पेट्रोल और डीजल पर कर घटाने का आग्रह किया

कोलकाता, पांच जुलाई ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे पेट्रोल और डीजल पर केंद्र द्वारा लगाए गए करों को कम करने का आग्रह किया ताकि देश में ‘‘महंगाई को नियंत्रित किया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आठ बार बढ़ोतरी हुई, जिसमें से छह बार अकेले जून में हुई है। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और देश में मुद्रास्फीति को सीधे प्रभावित किया है।

बनर्जी ने पत्र में कहा है, ‘‘मैं आपका ध्यान भारत सरकार की उस नीति की ओर दिलाना चाहती हूं, जिसने देश के आम लोगों को भारी संकट में ला दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि देशभर के कई राज्यों में पेट्रोल की खुदरा कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा अनुरोध है कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले करों को काफी हद तक कम किया जाए ताकि लोगों को बहुत जरूरी राहत मिल सके और देश में महंगाई को काबू में लाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta wrote a letter to PM Modi, urging him to reduce tax on petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे