शहीद दिवस पर डिजिटल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगी ममता

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:52 IST2021-07-06T16:52:39+5:302021-07-06T16:52:39+5:30

Mamta will address the people of the state through digital medium on Martyrs' Day | शहीद दिवस पर डिजिटल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगी ममता

शहीद दिवस पर डिजिटल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगी ममता

कोलकाता, छह जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह 21 जुलाई को शहीद दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को कोविड-संबंधी प्रतिबंधों के मद्देनजर डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगी।

साल 1993 में पुलिस कार्रवाई में युवा कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी। उनकी याद में टीएमसी 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है। यह पार्टी के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा इकाई की नेता थीं।

बनर्जी ने ट्वीट किया, “बंगाल के लोगों के आशीर्वाद के साथ, जिन्होंने हमें एक शानदार जीत और सरकार में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल दिया है, मैं 21 जुलाई को शहीद दिवस पर दोपहर दो बजे भाइयों और बहनों को महामारी को काबू में करने के लिए लागू पाबंदियों की वजह से डिजिटल माध्यम से संबोधित करूंगी।” पिछले साल भी टीएमसी प्रमुख ने कोविड की वजह से इस मौके पर ऑनलाइन भाषण दिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा, “21 जुलाई को शहीद दिवस हमारे लिए हमारे उन 13 बहादुरों को याद करने का एक अहम मौका है, जो 1993 में राजनीतिक रूप से सुनियोजित हिंसा में बेरहमी से मार दिए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta will address the people of the state through digital medium on Martyrs' Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे