ममता ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात की, टीएमसी के समर्थन का आश्वासन दिया

By भाषा | Updated: December 23, 2020 15:56 IST2020-12-23T15:56:22+5:302020-12-23T15:56:22+5:30

Mamta spoke to farmers protesting in Delhi, assured TMC's support | ममता ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात की, टीएमसी के समर्थन का आश्वासन दिया

ममता ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात की, टीएमसी के समर्थन का आश्वासन दिया

कोलकाता, 23 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बुधवार को बात की और अपनी पार्टी टीएमसी के समर्थन का आश्वासन दिया। टीएमसी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दिल्ली की हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी सीमाओं पर सभी प्रदर्शन स्थलों पर सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल करने वाले किसानों से मुलाकात के लिये हाल ही में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था।

टीएमसी के एक नेता ने कहा, ''हमारी पार्टी की प्रमुख ने प्रदर्शनकारी किसानों से फोन पर बात की। कुछ किसानों ने उनसे (ममता) धरना स्थल पर आने का अनुरोध किया है। उन्होंने (ममता) किसानों को आश्वासन दिया है कि पार्टी उनकी मांगों का समर्थन करती है। ''

इस महीने की शुरुआत में भी बनर्जी ने फोन पर प्रदर्शनकारी किसानों से बात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta spoke to farmers protesting in Delhi, assured TMC's support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे