ममता ने ‘नेताजी द्वारा परिकल्पित’ योजना आयोग को खत्म करने को लेकर केंद्र की आलोचना की

By भाषा | Published: January 23, 2021 03:14 PM2021-01-23T15:14:03+5:302021-01-23T15:14:03+5:30

Mamta criticized the Center for abolishing the 'Commission envisaged by Netaji' | ममता ने ‘नेताजी द्वारा परिकल्पित’ योजना आयोग को खत्म करने को लेकर केंद्र की आलोचना की

ममता ने ‘नेताजी द्वारा परिकल्पित’ योजना आयोग को खत्म करने को लेकर केंद्र की आलोचना की

कोलकाता, 23 जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योजना आयोग को खत्म करने के लिए शनिवार को केंद्र की आलोचना की। उनके मुताबिक, इस आयोग की परिकल्पना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी।

नेताजी सुभाष चंद्र की 125वीं जयंती पर यहां स्थित नेताजी भवन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने बोस को ऐसी हस्ती बताया जिन्होंने देश के सभी समुदायों की एकता की वकालत की।

उन्होंने नेताजी की जयंती 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की।

बनर्जी ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा, ‘‘क्यों योजना आयोग को भंग किया गया जिसकी परिकल्पना नेताजी ने आजाद भारत के लिए की थी?क्यों नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की हमारी सरकार की मांग अब भी लंबित है? ’’

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग को भंग कर उसके स्थान पर नीति आयोग का गठन किया था।

बनर्जी ने कहा, ‘‘हम केवल चुनाव से पहले नेताजी को याद नहीं करते। वह हमारे दिलों में 365 दिन रहते हैं। हम उनके परिवार के संपर्क में हैं।’’

उन्होंने कहा कि रवींद्र नाथ टैगोर ने नेताजी को ‘देशनायक’ बताया था।

बनर्जी ने कहा, ‘‘हम उनकी जयंती को ‘देशनायक दिवस’ के रूप में मना रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta criticized the Center for abolishing the 'Commission envisaged by Netaji'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे