ममता बनर्जी के भाई का कोविड-19 के कारण निधन
By भाषा | Updated: May 15, 2021 14:27 IST2021-05-15T14:27:03+5:302021-05-15T14:27:03+5:30

ममता बनर्जी के भाई का कोविड-19 के कारण निधन
कोलकाता, 15 मई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां एक अस्पताल में शनिवार सुबह निधन हो गया।
उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कालीघाट के स्थानीय लोगों में ‘कालीदा’ के नाम से लोकप्रिय असीम बनर्जी ने निजी अस्पताल में सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली।
चिकित्सा संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और तभी से अस्पताल में भर्ती थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।