ममता बनर्जी पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- दीदी ने 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर ब्रेक लगाया

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 3, 2019 15:20 IST2019-04-03T15:19:34+5:302019-04-03T15:20:16+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं लेकिन दीदी तो दीदी हैं। पीएम किसान सम्मान योजना पर भी उन्होंने पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया। 

Mamta Banerjee stops 70 lakhs farmers' families development says narendra modi | ममता बनर्जी पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- दीदी ने 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर ब्रेक लगाया

फाइल फोटो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (3 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया और उन्हें किसानों का विकास रोकने वाला बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है। 

उन्होने कहा कि देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं लेकिन दीदी तो दीदी हैं। पीएम किसान सम्मान योजना पर भी उन्होंने पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया। 

उन्होंने कहा कि काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है। आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है। 

पीएम ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था। दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था। लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था। इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया? मोदी सबूत दे। 

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (AFSPA) देश के सैनिकों के लिए सुरक्षा कवच है, जिससे वो निर्भय होकर देश की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं लेकिन कांग्रेस इसे सेना से छीन लेना चाहती है। आप आश्वस्त रहिये ये मोदी है, एक भी घुसपैठिये को छोड़ने वाला नहीं है। 

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के पेयरोल पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जायेगा।

Web Title: Mamta Banerjee stops 70 lakhs farmers' families development says narendra modi