ममता बनर्जी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:17 IST2021-07-27T17:17:26+5:302021-07-27T17:17:26+5:30

ममता बनर्जी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
नयी दिल्ली, 27 जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।
मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए पीएमओ ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।’’
तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है। वह सोमवार को दिल्ली पहुंची थीं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और आनंद शर्मा से मुलाकात की। उनका कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।