कोलकाता का ब्रिगेड परेड ग्राउंड विपक्ष के ऐतिहासिक जुटान के लिए तैयार है। आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक विशाल रैली का आवाहन किया है। ममता बनर्जी की अगुवाई में करीब 20 बीजेपी विरोधी पार्टियां मंच साझा करेंगी। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि 19 जनवरी को आयोजित हो रही विशाल रैली लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 'ताबूत की कील' साबित होगी और चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 125 सीटों पर सिमटने का दावा भी किया।
इस रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आरएलडी नेता अजीत सिंह, बसपा महासचिव सतीश मिश्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे। इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के भी शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस से खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी रैली में भाग लेंगे।
यहां पढ़ें ममता बनर्जी की कोलकाता रैली की सभी बड़ी बातेंः-
19 Jan, 19 03:42 PM
ममता बनर्जी का भाषण
- बंगाल में बीजेपी को दंगा फसाद नहीं करने देंगे। ये बंगाल के लोगों से हमारा वादा है।
- अगर देश को अच्छा रखना है, किसान और नौजवान की रक्षा करना है तो एक बात याद रखिए। बीजेपी को आने वाले दिनों में एक भी वोट नहीं देना चाहिए। बीजेपी ने अपने ही नेताओं की इज्जत नहीं दी।
- सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है। देखते हैं जोर कितना बाजुए कातिल में हैं।
19 Jan, 19 03:28 PM
मोदी सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया: ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस की महारैली में ममता बनर्जी ने कहा है कि मोदी सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। ममता बनर्जी ने कहा मोदी सरकार का बस एक ही इरादा है देश की सारी सरकारी संस्थाओं को अपने कब्जे में ले ले।
19 Jan, 19 03:21 PM
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-अगर सच कहना बगावत तो मैं बागी हूं
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी ममता की रैली में बीजेपी के विरोध में दिखे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा 'अब देश बदलाव चाहता है। लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि मैं बीजेपी के खिलाफ बोलता हूं, लेकिन अगर सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं।उन्होंने आगे कहा 'हो सकता है कि इस रैली के बाद मैं शायद में पार्टी में ना रहूं।'
पीएम मोदी पर हमला करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा 'आज के समय में तानाशाही नहीं चलेगी। आप रातोरात नोटबंदी की घोषणा देते हो।यह फैसला करते वक्त जरा भी नहीं सोचा कि मजदूरों, रेहड़ी वालों, आम लोगों का क्या होगा।नोटबंदी का फैसला पार्टी का नहीं बल्कि उनका खुद का था।क्योंकि अगर यह पार्टी फैसला होता तो लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अरुण शौरी को पता होता।
उन्होंने आगे कहा 'अभी देश की जनता नोटबंदी से उबरी भी नहीं थी कि मोदी ने जीएसटी थोप दिया।जब मोदी सीएम थे तो उन्होंने खुद इसका विरोध किया। और अब जब पीएम बने तो उन्होंने जीएसटी लगा दिया।
19 Jan, 19 02:08 PM
अरविंद केजरीवाल का भाषण
- आज भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है। पिछले पांच साल में मोदी-शाह की जोड़ी ने इस देश का कबाड़ा कर दिया। आज देश की जनता मोदी-शाह की जोड़ी से परेशान हो चुकी है।
- आज किसान की फसल बर्बाद होती है तो मोदी जी कहती हैं कि जाओ इंश्योरेंस कंपनी से ले लो। लेकिन किसान को एक पैसे का मुआवजा नहीं मिलता। बीजेपी के नेता महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देते हैं। मुझे शर्म आती है मुझे कहते हुए कि मेरे देश का प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को ट्विटर पर फॉलो करता है।
- आज इस देश के दलित दुखी हैं। जगह-जगह दलितों को मॉब लिंचिंग में मारा जा रहा है। आज इस देश के मुसलमान दुखी हैं। पिछले 70 साल से देश को कमजोर किया गया है। मोदी-शाह की जोड़ी देश को बर्बाद कर देगी। किसी भी हालत में मोदी-शाह की जोड़ी को दिल्ली से उखाड़कर फेंकना है।
- अभी थोड़े दिन पहले अमित शाह ने एक रैली में कहा कि अगर 2019 में बीजेपी की सरकार की रैली बन गई तो अगले 50 साल तक उनकी सरकार कोई नहीं हटा सकता। 1931 में हिटलर जर्मनी का चांसलर बना। उसने कुछ महीनों के अंदर देश का संविधान बदल दिया। जो हिटलर ने किया वही मंशा मोदी और अमित शाह की है। वो इस देश का जनतंत्र खत्म करना चाहते हैं। कुछ भी करो 2019 में इनकी जोड़ी को सत्ता में वापस मत आने देना।
- जो लोग पूछते हैं कि अगर मोदी नहीं तो कौन प्रधानमंत्री बनेगा। मैं कहना चाहता हूं कि 2019 का चुनाव पीएम बनाने का नहीं मोदी-शाह को हटाने का चुनाव है।
19 Jan, 19 01:53 PM
सपा मुखिया अखिलेश यादव का भाषण
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सबसे पहले आदरणीय ममता दीदी को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दूंगा। जहां तक नजर जा रही है लोगों के सिर दिखाई दे रहे हैं। आज हमारे और आपके अधिकारों को खतरा है। जो बात बंगाल से चलेगी वो देश में दिखाई देगी। 12 तारीख को सपा-बसपा और हमारे सहयोगी दलों का गठबंधन हो गया। देश में खुशी की लहर दौड़ गई। आज की रैली का संदेश जब देश में जाएगा तो देश की जनता भी फैसला लेने के लिए तैयार हो जाएगी।
अखिलेश ने कहा, 'सोचो, अगर देश में नया प्रधानमंत्री आ जाए तो हमें और आपको कितनी खुशी मिलेगी। लोग कहते हैं कि इनके पास इतने बाराती हैं तो दूल्हा कौन बनेगा। हम कहते हैं कि दूल्हे का चुनाव जनता करेगी। लेकिन बीजेपी के पास दूसरा नाम कौन है?'
अखिलेश बोले, 'जिस दिन से सपा-बसपा और अन्य सहयोगी दल मिल गए बीजेपी में बैठक पर बैठक हो रही है। अगर तमिलनाडु बीजेपी को जीरो कर सकता है तो हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि भारतीय जनता पार्टी का खाता ना खुले।'
19 Jan, 19 01:42 PM
बीएसपी नेता सतीश मिश्रा का भाषण
बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि फैक्टरियां बंद हो गई हैं, किसान तनाव में हैं, अल्पसंख्यक बुरी तरह प्रभावित हैं। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंक देना चाहिए। अगर हमें संविधान बनाना है तो इस बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
19 Jan, 19 01:26 PM
एमके स्टालिन बोले- विपक्षी एकता से डर गए हैं पीएम मोदी
19 Jan, 19 12:56 PM
शरद यादव का भाषण
शरद यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को रोजगार से बाहर निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर और नौजवान तबाह हैं। हर संस्था को बर्बाद करना चाहते हैं। मेरा आपसे यही कहना है कि गोलबंद हो जाओ। देश खतरे में है। इसलिए पार्टियों के लोगों को कहना चाहता हूं कि एकजुट हो जाओ।
19 Jan, 19 12:42 PM
अभिषेक मनु सिंघवी का भाषण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है। मैं ममता बनर्जी की जोश, ऊर्जा और दम को बधाई देता हूं। एक नया भारत बनाएंगे-भाजपा को भगाएंगे। सिंघवी ने कहा कि जनता की यही पुकार, नहीं चाहिए मोदी सरकार।
19 Jan, 19 12:36 PM
अरुण शौरी का भाषण
अरुण शौरी ने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई सरकार नहीं हुई जिसने देश की संस्थाओं को नष्ट करने की कोशिश की हो। इतना झूठ बोलने वाली सरकार भी देश में कभी नहीं हुई। इस सरकार ने हर संस्था को बर्बाद करने की जिद पकड़ ली है। अगर विपक्षी दल एकजुट होकर गुजरात में लड़ती तो इनकी सरकार नहीं बनती। इन्हें भगाया जा सकता है।
19 Jan, 19 12:28 PM
बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा का भाषण
बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, 'बीजेपी कहेगी कि हम सब यहां एक आदमी को हटाने के लिए पूरा विपक्ष एकत्रित हुआ है। लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये एक व्यक्ति का प्रश्न नहीं है। ये सवाल है एक सोच और विचारधारा का। पिछले 56 महीने में देश में जो कुछ हुआ है उससे सबसे बड़ा खतरा देश के प्रजातंत्र के लिए हुआ है।
19 Jan, 19 12:19 PM
रालोद नेता जयंत चौधरी का भाषण
राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि अच्छे दिन लाने हैं तो मोदी को भगाना होगा। जयंत ने ममता बनर्जी ने शासन की तारीफ करते हुए कहा कि वो संघर्ष से उठी महिला हैं।
19 Jan, 19 12:08 PM
रैली में लोगों का हुजूम उमड़ा है
19 Jan, 19 11:56 AM
हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी ने रखी अपनी बातें
हार्दिक पटेल ने लगाई हुंकार। कहा सुभाष बाबू लड़े थे गोरों से... हम लड़ेंगे चोरों से। जिग्नेश मेवाणी ने उठाया अरबन नक्सल का मुद्दा। ममता बनर्जी खुद कर रही हैं मंच का संचालन
19 Jan, 19 11:34 AM
ताबूत में आखिरी कील साबित होगी रैली?
इस रैली के बारे में तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह आगामी लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए ‘‘ताबूत में आखिरी कील’’ होगी। बनर्जी ने ट्वीट किया, “ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक “एकजुट भारत रैली” में कुछ ही घंटे शेष हैं। मैं एकजुट, मजबूत एवं प्रगतिशील भारत बनाने की प्रतिज्ञा के लिए सभी राष्ट्रीय नेताओं, समर्थकों एवं लाखों लोगों का इस रैली में हिस्सा लेने के लिए स्वागत करती हूं।”
19 Jan, 19 11:28 AM
विपक्ष के पीएम पद के सवाल पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
20 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेता ममता बनर्जी की अगुवाई वाली रैली में पहुंच रहे हैं। ऐसे में विपक्षी दलों की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की कमी नहीं है।
19 Jan, 19 11:04 AM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैली स्थल पर पहुंच चुकी हैं
19 Jan, 19 09:56 AM
रैली से पहले ममता बनर्जी का ट्वीट
ममता बनर्जी ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में लिखा कि ऐतिहासिक रैली में सिर्फ कुछ घंटे शेष हैं।
19 Jan, 19 09:33 AM
बीजेपी के बागी भी पहुंचे कोलकाता
बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी भी मंच साझा करने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं।
19 Jan, 19 09:29 AM
ममता ने किया विपक्ष के दिग्गज नेताओं का स्वागत
19 Jan, 19 09:12 AM
दोपहर 12 बजे होगा विपक्षी एकता का जमावड़ा
कोलकाता के परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे से विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा शुरू होगा। भीड़ ने सुबह से ही डेरा डालना शुरू कर दिया है।