ममता के पैर की सूजन कम हुई, उनकी स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार: चिकित्सक

By भाषा | Updated: March 13, 2021 23:25 IST2021-03-13T23:25:06+5:302021-03-13T23:25:06+5:30

Mamata's foot swelling reduced, her health condition improved significantly: doctor | ममता के पैर की सूजन कम हुई, उनकी स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार: चिकित्सक

ममता के पैर की सूजन कम हुई, उनकी स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार: चिकित्सक

कोलकाता, 13 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार हुआ है और वह ‘‘काफी बेहतर’’ हैं। यह बात उनके इलाज की निगरानी करने वाले चिकित्सकों ने शनिवार को कही।

चिकित्सकों ने कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के कारण उनके बाएं पैर में आयी सूजन भी कम हो गई है।

एक डॉक्टर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ठीक हैं। वह सभी निर्देशों का ठीक से पालन कर रही हैं। उसके बाएं पैर में सूजन कम हो गई है और उन्हें वहां लगभग कोई दर्द नहीं है।’’

बुधवार शाम नंदीग्राम में चार- पांच शरारती तत्वों द्वारा कथित रूप से धक्का दिए जाने के बाद गिरने के बाद बनर्जी के बाएं पैर के साथ-साथ दाहिने कंधे, गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी।

टीएमसी प्रमुख बनर्जी को पुर्वी मेदिनीपुर जिले से कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था।

डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम को बनर्जी को छुट्टी दे दी, क्योंकि उन्होंने अपनी ‘‘स्थिति में सुधार’’ के बाद इसके लिए बार-बार अनुरोध किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamata's foot swelling reduced, her health condition improved significantly: doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे