भाजपा नेता से मदद मांगने संबंधी ममता के कथित ऑडियो टेप से बंगाल की राजनीति में मचा हंगामा

By भाषा | Published: March 27, 2021 05:32 PM2021-03-27T17:32:08+5:302021-03-27T17:32:08+5:30

Mamata's alleged audio tape seeking help from BJP leader created ruckus in Bengal politics | भाजपा नेता से मदद मांगने संबंधी ममता के कथित ऑडियो टेप से बंगाल की राजनीति में मचा हंगामा

भाजपा नेता से मदद मांगने संबंधी ममता के कथित ऑडियो टेप से बंगाल की राजनीति में मचा हंगामा

कोलकाता, 27 मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 30 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच भाजपा ने एक ऐसी ऑडियो क्लिप जारी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें कथित रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक भाजपा नेता को तृणमूल में फिर से शामिल होने और उन्हें जीतने में मदद करने के लिए मनाती सुनाई दे रही हैं।

बनर्जी नंदीग्राम से अपने पूर्व सहयोगी और अब भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़ी हैं। नंदीग्राम आंदोलन के बल पर ही बनर्जी ने राज्य में वाम मोर्चे को 2011 में हराकर उससे सत्ता छीनी थी। राज्य में तब उन्होंने 34 साल से सत्ता पर काबिज वाम मोर्चे को हराया था।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें टेप सौंपकर आरोप लगाया कि बनर्जी विधानसभा चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर रही हैं।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस ऑडियो टेप की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए, लेकिन उसने साथ ही कहा कि प्रलय पाल तृणमूल के पूर्व नेता थे, जो भाजपा में शामिल हो गए हैं और यदि बनर्जी उन्हें वापस पार्टी में आने के लिए मना रही हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

अधिकारी परिवार के वफादार पाल ने आरोप लगाया है कि बनर्जी ने उन्हें स्वयं फोन किया और नंदीग्राम सीट से जीत हासिल करने में उनकी मदद मांगी।

बनर्जी ने अधिकारी परिवार की मजबूत पकड़ वाले पूर्व मेदिनीपुर जिले में भाजपा पदाधिकारी पाल से कथित रूप से कहा, ‘‘आपको नंदीग्राम में जीत दर्ज करने में हमारी मदद करनी चाहिए। देखिए, मैं जानती हूं कि आपको कुछ शिकायतें हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर शिकायतें अधिकारी परिवार के कारण हैं, जिसने मुझे कभी नंदीग्राम या पूर्व मेदनीपुर नहीं आने दिया। मैं आगे से हर बात का खयाल रखूंगी।’’

ऑडियो क्लिप में पाल कथित रूप से कह रहे हैं, ‘‘दीदी, आपने मुझे फोन किया, जो कि मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन मैं अधिकारी परिवार को धोखा नहीं दे सकता, क्योंकि उसने हर मुश्किल समय में मेरा साथ दिया है।’’

पाल ने बाद में टीवी समाचार चैनलों से कहा कि बनर्जी ने उन्हें फोन किया और उनसे तृणमूल में लौटने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

पाल ने कहा, ‘‘मैं अब भाजपा के लिए काम कर रहा हूं और अब उन्हें धोखा नहीं दे सकता।’’

‘पीटीआई-भाषा’ इस ऑडियो टेप की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाई है।

भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने कथित बातचीत की क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बड़ी बात। ममता बनर्जी नंदीग्राम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पाल को फोन करती हैं और उनसे मदद का आग्रह करती है। प्रलय उनसे कहते हैं कि तृणमूल में उनका अपमान किया गया और वह इस परिवार और भाजपा को धोखा नहीं दे सकते। ममता बनर्जी नंदीग्राम और तृणमूल बंगाल में निश्चित ही हार रही हैं।’’

विजयवर्गीय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने जिस प्रकार बात की, उस तरह कोई हार मान चुका उम्मीदवार ही बात कर सकता है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या यह टेप प्रामाणिक हैं, भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं पूरी जिम्मेदारी से यह बात कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह मदद की याचना कर रही हैं। यह दर्शाता है कि उन्होंने हार मान ली है।’’

तृणमूल ने कहा कि इस टेप की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यदि बनर्जी पार्टी के किसी पूर्व सदस्य से बात करती हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘पहली बात तो यह है कि इस क्लिप की पुष्टि नहीं हुई है। हमें नहीं पता कि यह सच्चाई है या यह सब झूठ है, लेकिन यदि कोई नेता अपने किसी पूर्व नेता या सहयोगी को फोन करता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह राजनीति में स्वाभाविक सी बात है।’’

नंदीग्राम सीट के लिए दूसरे चरण में एक अप्रैल को चुनाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamata's alleged audio tape seeking help from BJP leader created ruckus in Bengal politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे