मोरबी हादसे पर सीएम ममता ने कहा- 'इस पर कोई राजनीति नहीं, लोगों की जान ज्यादा महत्वपूर्ण है'

By रुस्तम राणा | Published: November 2, 2022 05:17 PM2022-11-02T17:17:31+5:302022-11-02T17:27:29+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि लोगों का जीवन राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। कई लोग मारे गए हैं और कई अभी भी लापता हैं।

Mamata says no politics on Morbi bridge tragedy | मोरबी हादसे पर सीएम ममता ने कहा- 'इस पर कोई राजनीति नहीं, लोगों की जान ज्यादा महत्वपूर्ण है'

मोरबी हादसे पर सीएम ममता ने कहा- 'इस पर कोई राजनीति नहीं, लोगों की जान ज्यादा महत्वपूर्ण है'

Highlightsसीएम ममता ने बोलीं- घटना की जाँच के लिए SC के तहत एक न्यायिक आयोग बनाया जाएकहा - मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि लोगों का जीवन राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण हैबंगाल सीएम ने पूछा- ईडी, सीबीआई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं ?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मोरबी में हुई त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में इस दुर्घटना पर राजनीति नहीं करने की बात कही है। गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए झूला पुल गिरने के हादसे में 130 लोगों की जान चली गई।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन से मिलने के लिए चेन्नई रवाना होने से पहले कोलकाता हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे बनर्जी ने कहा कि घटना की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक आयोग का गठन किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि लोगों का जीवन राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। कई लोग मारे गए हैं और कई अभी भी लापता हैं। मोरबी की घटना की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के तहत एक न्यायिक आयोग बनाया जाना चाहिए।"

हालांकि बंगाल सीएम ने यह भी पूछा कि प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी केंद्रीय एजेंसियां त्रासदी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी निश्चित होनी चाहिए। 

गौरतलब है कि कोलकाता की एक व्यस्त सड़क पर 2016 में हुए एक पुल ढहने गया था जिस पर पीएम मोदी की ने इसे "धोखाधड़ी का कार्य" बताया था। पीएम की इस टिप्पणी पर उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं पीएम के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी क्योंकि यह उनका राज्य है..मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी।"

Web Title: Mamata says no politics on Morbi bridge tragedy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे