पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा 'हम लोगों को सूचित करना चाहते हैं कि बीजेपी के कुछ समर्थक मीडिया के माध्यम से नफरत की विचारधारा को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। तथाकथित बीजेपी मीडिया और तथाकथित नकली वीडियो, नकली समाचार, गलत सूचना से भ्रम पैदा कर सच्चाई और वास्तविकता को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे लिखा 'जहां तक मीडिया का सवाल है तो हमें इससे कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह उनकी पसंद और विशेषाधिकार है। राम मोहन राय से लेकर विद्यासागर तक और अन्य महान समाज सुधारकों के लिए बंगाल हमेशा से एक सद्भाव, प्रगति और आगे की सोच रखता रहा है। लेकिन अब बीजेपी की गलत रणनीति बंगाल को नकारात्मक तरीके से लक्षित कर रही है।'
ममता बनर्जी ने लिखा 'मुझे उनकी (बीजेपी) की रैलियों में या राजनीतिक दलों के किसी विशेष नारे से कोई समस्या नहीं है। हर राजनीतिक दल का अपना एक नारा होता है। मेरी पार्टी में जय हिंद, वंदे मातरम् है। वामपंथियों के पास इंकलाब जिंदाबाद है। वैसे ही दूसरों के अलग-अलग नारे हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। जय सिया राम, जय राम जी की, राम नाम सत्य है आदि का धार्मिक और सामाजिक सम्बंध है। हम इन भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन बीजेपी ने धर्म को राजनीति के साथ मिलाकर गलत तरीके से नारा दिया है। वह जय श्री राम के नारे का केवल इस्तेमाल कर रही है।'
'जय श्री राम' के नारे को लेकर ममता बनर्जी ने क्यों खोया था आपा?
ममता बनर्जी का काफिला उत्तरी 24 परगना जिले के संकटग्रस्त भाटपारा से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाये जिसके बाद वह एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुई ‘हिंसा’ के खिलाफ एक धरने में हिस्सा लेने के लिए नैहाटी जा रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग उस समय ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जब बनर्जी का काफिला भाटपारा क्षेत्र से गुजर रहा था। इस क्षेत्र में चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच हिंसा चल रही है।
बीजेपी ने ममता बनर्जी को भेजे 10 लाख 'जय श्रीराम' पोस्टकार्ड
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने वाली तृणमूल कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'जय श्री राम' लिखा दस लाख पोस्टकार्ड भेजा है ।