TMC ने कोलकाता नगर निकाय चुनाव में हासिल की शानदार जीत, 144 वार्डों में से जीते 134 वार्ड

By रुस्तम राणा | Published: December 21, 2021 06:33 PM2021-12-21T18:33:50+5:302021-12-21T18:38:08+5:30

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में 144 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की। वहीं बीजेपी तीन सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। कांग्रेस और वामदल पार्टियां दो-दो वार्ड जीतने में सफल रहीं।

Mamata Banerjee’s TMC pulls off landslide win in Kolkata municipal elections | TMC ने कोलकाता नगर निकाय चुनाव में हासिल की शानदार जीत, 144 वार्डों में से जीते 134 वार्ड

TMC ने कोलकाता नगर निकाय चुनाव में हासिल की शानदार जीत, 144 वार्डों में से जीते 134 वार्ड

Highlights3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने TMC में शामिल होने की जताई इच्छाभाजपा को तीन वार्डों में मिली जीत, कांग्रेस-वामदल ने जीते दो-दो वार्डजीत पर ममता ने कहा- बंगाल और कोलकाता भारत के लोगों को दिखाएंगे रास्ता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में 144 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की। वहीं बीजेपी तीन सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि कांग्रेस और वामदल पार्टियां दो-दो वार्ड जीतने में सफल रहीं। केएमसी चुनाव में जहां पहले भाजपा 5 वार्डों में काबिज थी, तो इस चुनाव में उसे दो वार्डों का नुकसान हुआ है। इस निकाय चुनाव में टीएमसी 92.36 फीसदी वोट शेयर रहा, जो अपने आप में बड़ी बात है। 

विजयी निर्दलीय उम्मीदवारों ने जताई TMC में शामिल होने की इच्छा

वहीं वार्ड संख्या 135 से जीतने वाली निर्दलीय उम्मीदवार रुबीना नाज ने टीएमसी में शामिल होने की घोषणा की है। रुबीना एक स्थानीय टीएमसी नेता की पत्नी भी हैं। इसके अलावा दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने टीएमसी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।

जीत पर ममता ने कहा- बंगाल और कोलकाता भारत के लोगों को दिखाएंगे रास्ता

चुनाव परिणाम को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा और वाम दल सूपड़ा साफ हो गया। इन दोनों के बीच कांग्रेस फंस गई है। यह राष्ट्रीय राजनीति पर भी प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि बंगाल और कोलकाता भारत के लोगों को रास्ता दिखाएंगे। बता दें कि टीएमसी आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के साथ और अन्य राज्यों में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। 

दिलीप घोष बोले बंगाल में चल रही है वन पार्टी डेमोक्रेसी

वहीं कोलकाता नगर निकाय चुनाव परिणाम पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी का सभी सीट जीतने और विपक्ष को शून्य करने का इरादा था। घोष ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वन पार्टी डेमोक्रेसी चल रही है, वोटिंग में बाधा दी जा रही है फर्ज़ी वोटर पकड़े गए हैं। बीजेपी के उम्मीदवार विरोध करते हैं तो पुलिस उनके साथ मारपीट करती है। 

Web Title: Mamata Banerjee’s TMC pulls off landslide win in Kolkata municipal elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे