पश्चिम बंगाल के नाम को इसी सत्र में बदलने की गुजारिश के साथ ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2019 18:37 IST2019-07-03T18:36:15+5:302019-07-03T18:37:46+5:30
तृणमूल ने तर्क दिया था कि तमाम सरकारी पटल पर पश्चिम बंगाल की बारी सबसे देर में आती है जिसके कारण कई बार राज्य सरकार को अपनी बात केंद्र तक पहुंचाने में देर हो जाती है. संसद में भी पश्चिम बंगाल को लेकर किसी भी सवाल का जवाब सबसे देर से किया जाता है.

पश्चिम बंगाल के नाम को इसी सत्र में बदलने की गुजारिश के साथ ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के नाम को बदल कर बंगाल करने वाले बिल को इसी सत्र में पास करने की गुजारिश की है. ममता सरकार ने सरकारी कार्यक्रमों में पश्चिम बंगाल के बोलने की बारी देर से आने को लेकर इसका नाम बंगाल रखने की सिफारिश की थी.
यह बिल अभी संसद से पास होना बाकी है. इस बिल के पास होने के बाद पश्चिम बंगाल का नाम केवल बंगाल रह जायेगा.
इसके पीछे तृणमूल ने तर्क दिया था कि तमाम सरकारी पटल पर पश्चिम बंगाल की बारी सबसे देर में आती है जिसके कारण कई बार राज्य सरकार को अपनी बात केंद्र तक पहुंचाने में देर हो जाती है. संसद में भी पश्चिम बंगाल को लेकर किसी भी सवाल का जवाब सबसे देर से किया जाता है.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has written to PM Narendra Modi regarding change of name of West Bengal to 'Bangla'.CM requested to get the amendment done in the ongoing session of Parliament (file pic) pic.twitter.com/1Yo0Kjthsv
— ANI (@ANI) July 3, 2019
लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भी ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच एक स्पष्ट टकराव देखने को मिला है. राज्य में चुनाव के दौरान और उसके बाद भी बड़े पैमाने पर राजनीतिक हिंसा देखने को मिली है. गृह मंत्री शाह ने इस पर बंगाल सरकार से जवाब भी मांगा था.