कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक दुर्घटना में बड़ी चोट लगी है, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। टीएमसी ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर बनर्जी की चोट की खबर उनकी एक तस्वीर साझा करके दी, जिसमें उनके माथे से खून बहता देखा जा सकता है। टीएमसी ने लिखा, “हमारी चेयरपर्सन ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है।” पार्टी ने कहा, उनके सिर पर भारी चोट आई है।
West Bengal: दुर्घटना में ममता बनर्जी को सिर पर लगी गंभीर चोट, पार्टी ने दी जानकारी
By रुस्तम राणा | Updated: March 14, 2024 21:54 IST