भवानीपुर उप-चुनाव: ममता बनर्जी की जीत पक्की,अखिलेश यादव ने दीदी की जीत को बताया 'सत्यमेव जयते की रीत'

By योगेश सोमकुंवर | Updated: October 3, 2021 14:09 IST2021-10-03T14:04:45+5:302021-10-03T14:09:45+5:30

बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को अब तक मात्र 25 हजार वोट ही मिले हैं जबकि ममता बनर्जी 76 हजार से ज्यादा वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं.

Mamata Banerjee sealed Bhawanipur Bypoll victory,takes lead by more than 50 thousand votes | भवानीपुर उप-चुनाव: ममता बनर्जी की जीत पक्की,अखिलेश यादव ने दीदी की जीत को बताया 'सत्यमेव जयते की रीत'

भवानीपुर उप-चुनाव: ममता बनर्जी की जीत पक्की,अखिलेश यादव ने दीदी की जीत को बताया 'सत्यमेव जयते की रीत'

Highlightsममता बनर्जी 19वें राउंड की गिनती के बाद 52 हजार से आगेअखिलेश यादव ने दीदी की जीत को बताया 'सत्यमेव जयते की रीत'बंगाल की तीनों सीटों पर टीएमसी को बढ़त,ओडिशा में बीजेडी आगे

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं भवानीपुर सीट से 19वें राउंड की गिनती के बाद 52 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना चुकी हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को अब तक मात्र 25 हजार वोट ही मिले हैं जबकि ममता बनर्जी 76 हजार से ज्यादा वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं.

ममता बनर्जी की जीत की घोषणा से पहले ही उन्हें बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि ये जो ममता दीदी जी की जीत है, वही तो 'सत्यमेव जयते' की रीत है. 

इससे पहले अप्रैल 2021 में बंगाल में हुए विधानसभा के चुनावों में टीएमसी की जीत पर भी अखिलेश यादव ने सबसे पहले बधाई दी थी. अखिलेश ने बधाई देते हुए लिखा था कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू नेता ममता बनर्जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. उन्होंने आगे लिखा था कि ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है.

टीएमसी ने बंगाल की तीनों सीटों भवानीपुर, जांगीपुर और समसेरगंज पर बढ़त बनाए रखी है. जबकि ओडिशा की पिपली सीट पर बीजेपी को पीछे छोड़ बीजेडी आगे निकल गई है. ऐसे में दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ पार्टियां ही विधानसभा उपचुनाव में जीतती दिख रही हैं.

Web Title: Mamata Banerjee sealed Bhawanipur Bypoll victory,takes lead by more than 50 thousand votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे